Friday, April 5, 2024

एक ऐसा शहर जहां कभी 12 नहीं बजते, जानें रोचक बातें

solothurn the swiss town amazing facts- DuniyaSamachar.com

solothurn the swiss town amazing facts- DuniyaSamachar.com

11 नंबर से लगाव का कारण

सोलोथर्न के लोगों को 11 नंबर से इतना लगाव क्यों है, इसको लेकर कई कहावतें है। एक कहावत के मुताबिक, सोलोर्थन के लोग काफी मेहनत करते थे लेकिन उनकी जिंदगियों से खुशियां गायब थीं। कुछ समय बाद पास के पहाड़ से परियां आने लगीं। वो परियां लोगों का हौसला बढ़ातीं और उनकी तारीफ करतीं। इससे उनलोगों के बीच खुशहाली आई।

ये भी पढ़ें :एक ऐसा देश जहां है ‘दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर’ लेकिन यहां पर कोई हिंदू नहीं

परियों को वैसे इंग्लिश में एल्फ कहा जाता है और जर्मनी भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है। लोगों ने इस तरह से उन परियों को 11 नंबर से जोड़ दिया और उनके अहसानों को याद करने के लिए नंबर 11 को महत्व देना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी कहावत के मुताबिक इसका संबंध बाइबिल से है। बाइबिल में 11 को खास नंबर बताया गया है। इसलिए ही लोगों के बीच 11 नंबर को लेकर खास लगाव है।

अगले पेज पर जानें 11 नंबर का इतिहास

Next Page — 1 2 3 4 5 6

Hindi News से जुड़े हर बड़ी खबर लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, साथ ही ट्विटर पर फॉलो करे...
error: Content is protected !!